सहारनपुर में ट्यूबवैल पर चोरी की जानकारी देते किसान।


सहारनपुर।जहां पूरा देश कोरोना से फाइट के लिए कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है, लेकिन कुछ गंदी मानसिकता के लोग ऐसी आपदा में भी सुधरने का प्रयास नहीं कर रहे हैं।  नकुड थाने की फंदपुरी चैकी क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले गांव बान्दूखेड़ी और आसपास के गांवों की लगभग एक दर्जन ट्यूबवेल पर चोरों ने हाथ साफ करते हुए कीमती सामान चुरा लिया है। बान्दूखेड़ी निवासी व समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष चैधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि प्रवीन चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने उनकी ट्यूबवेल का केबल काट लिया है-साथ ही चोरो ने ट्यूबवेल का ताला तोड़ने और मोटर चोरी का भी प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि देदनोर गांव के ब्रह्मपाल व मेघराज बान्दूखेड़ी आदि की ट्यूबवेल से भी कीमती तांबे का तार चोरी कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन लोक डाउन का पालन कराने में लगा हुआ है जिसका फायदा उठाकर चोरों ने किसानों की ट्यूबवेलों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।