सहारनपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला महिला दिवस एवं पोषण पखवाड़ा में लोगों को एनीमिया पोषण एवं गैर संचारी रोगों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। न्यू आवास विकास स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला महिला दिवस एवं पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी. एस. सोढी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह व सीएमओ डा. बी. एस. सोढी ने महिला दिवस पर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वस्थ रहने पर ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी के साथ-साथ कोरोना वायरस, एनीमिया पोषण एवं गैर संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम मैनेजर मसीउलहक ने किशोर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। आईसीडीएस की अनीता सोनकर ने पोषण पखवाड़े के बारे में बताया। इस दौरान हरहा, अलशबा, कविता, निगत परवीण, जवेरिया, सानिया आदि मौजूद रहे।
सहारनपुर में पोषण पखवाड़े योजनाओं की जानकारी देते सीएमओ डा. बी. एस. सोढी।