सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने नई दिल्ली में सुलतानपुर जिले की रेलवे से संबंधित 9 मांगो को लेकर रेल मंत्री पीयुष गोयल से मुलाकात की। श्रीमती गांधी ने रेल मंत्री पीयुष गोयल से मुलाकात के दौरान सुलतानपुर की रेलवे से संबंधित 9 मांगो को प्राथमिकता स्तर पर पूरा कराने को कहा। रेल मंत्री पीयुष गोयल ने सांसद मेनका संजय गांधी को आश्वस्त किया कि आपकी सभी मांगो को सहानुभूति पूर्वक विचार कर प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को दिये पत्र के माध्यम से जनहित में फैजाबाद रेलवे मार्ग, सुलतानपुर में पिलर नम्बर 55/5 पर भूमिगत मार्ग निर्माण कराने , सुलतानपुर में वाराणसी रेलखण्ड क्रॉसिंग 67 - सी के पश्चिम 140 मीटर पर अण्डर ब्रिज निर्माण कराने, कोयरीपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 14863 / 14864 अप डाउन मरूधर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 14007 / 14008 अप डाउन सद्भावना एक्सप्रेस का ठहराव करवाने , रेलवे स्टेशन शिवनगर में वरूणा एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर- 14227 , सद्भावना एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 14015 एवं हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13050 का आने- जाने का ठहराव करवाने की मांग की है।
मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने आगे बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने इसी क्रम में रेल मंत्री पीयुष गोयल से सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर निम्न ट्रेनों क्रमशः गाड़ी संख्या 12357 / 12358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20505 / 20506 दिल्ली डिब्रुगढ टाउन राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20503 / 20504 दिल्ली डिब्रुगढ राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13257 / 13258 आनन्द बिहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12325 / 12326 कोलकाता नंगलडैम एक्सप्रेस का ठहराव करवाने की मांग की है।
इसी क्रम में अयोध्या प्रयागराज रेलखण्ड पर स्थित द्वारिकागंज रेलवे हाल्ट को रेलवे स्टेशन में परिवर्तित कर सरयू एक्सप्रेस का ठहराव करवाने, सुलतानपुर से लखनऊ तक जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलवाने , रेलवे लाइन सुलतानपुर जौनपुर रेलमार्ग पर ग्राम इन्दौली में गेट संख्या - 46 पर भूमिगत पैदल पार पथ बनवाए जाने, गाड़ी संख्या 054109 / 054110 अप डाउन जो दीनदयाल उपाध्याय नगर फैजाबाद से सुलतानपुर चलती थी उक्त ट्रेन को जनहित में पुनः संचालित करवाने के लिए सांसद मेनका संजय गांधी ने रेल मंत्री पीयुष गोयल से आग्रह किया है।