ऊलेखनिय है कि विकास खण्ड तमकुही के एक पीड़ित परिवार का आरोप हैं कि हमारे पट्टे की जमीन पर हमारे ही बगलगीर कुछ मनबढ़ किस्म के लोगो द्वारा हमारा मकान नही बनने दिया जा रहाँ है जिसके समबन्ध में कई बार स्थानीय तहसील प्रशासन को प्रर्थनांपत्र देने के उपरांत हल्का लेखपाल द्वारा दो बार पैमाइश कर चिन्ह लगा देने के बाउजूद हमारा मकान नहीं बनने दिया जा रहा हैं वहीं पिडित परिवार मीडिया कर्मी से वर्ता के दौरान कहा कि इस समबन्ध में स्थानीय थाने पर प्रर्थनापत्र दिऐ है लेकिन अभी हमें कोई सहयोग नही मिल रहा हैं हम गरिब लोग हैं हमारे घर में कोई दुसरा कमाऊ सदस्य नहीं हैं किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना जिवन यापन हम लोग करते हैं अगर हमारा घर नहीं बनने दिया गया तो हम अपने जमीन पर मरने मिटने के लिए बाध्य होगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानिय शासन व प्रशासन को होगी। अब सवाल ये उठता है कि एक तरफ सरकार अनुसूचित को तरह तरह के सुभिधाए मुहैया करा रही है और वही दूसरी तरफ सरकार के कर्मचारी सरकार की छबी को धूमिल करने में लगे है।
पीड़ित परिवार की दबंगों द्वारा नही बनने दिया जा रहा अनुसूचित गरीब का मकान ।
राजापाकड़/कुशीनगर।विकास खण्ड तमकुहीराज के ग्राम सभा अजय नगर निवासी अनुसूचित जाति के रामशिला देबी पत्नी रमेश प्रसाद का मकान दबंगो द्वारा नहीं बनने दिया जा रहा है