फिरोजाबाद।थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत 2 मार्च ससुराल में रह रहे ध्यान सिंह का गुप्तांग कटा षव पड़ा मिला था। उसकी नृसंस हत्या उसकी ही पत्नी व उसके प्रेमी ने गला दबाने के बाद गुप्तांग काटकर की थी। पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आलाकत्ल ब्लैड़ भी बरामद कर लिया है।
एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने सोमवार को वार्ता करते हुये बताया कि 2 मार्च को थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का गुप्तांग कटा हुआ षव पड़ा मिला था। परिजनों ने इसकी पहचान जनपद इटावा के बसेहर निवासी ध्यान सिंह पुत्र तूफान सिंह के रूप में की थी। परिजनों ने बताया था कि मृतक ध्यान सिंह की ससुराल थाना बसई मौहम्मदपुर के गांव सोफीपुर में है। वह ससुराल में ही रहकर मेहनत मजदूरी करता था। परिजनों ने हत्या कर षव फेंकने का मुकदमा थाना लाइनपार में दर्ज कराया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। सोमवार को थाना लाइनपार प्रभारी कमला षंकर ने पुलिस टीम के साथ जांच के दौरान प्रकाष में आये युवक जनपद आगरा के थाना डौंकी क्षेत्र के गांव महल निवासी प्रेमपाल उर्फ पे्रम सिंह पुत्र बचान सिंह हाल निवासी थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र छारबाग रेलवे लाइन के पास को मुखविर की सूचना पर कहीं भागने की फिराक में नगला विष्नू स्थित एक स्कूल के पास खड़े होने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेमपाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक ध्यान सिंह की पत्नी आरती को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि प्रेम सिंह के प्रेम सम्बंध आरती से थे। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने मिलकर ध्यान सिंह की गला दबाकर हत्या की गई। प्रेमपाल द्वारा ब्लैड़ से उसका गुप्तांग षरीर से अलग किया गया। खून से सना ब्लैड़ प्रेमपाल की निषानदेही पर बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के खुलासे पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को दस हजार का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
पत्नी ने प्रेमी के सहयोग से की थी पति की गुप्तांग काटकर हत्या