परिवहन निदेशक राजशेखर पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए।


मथुरा। इसी महीने मथुरा को अपना नया बस स्टैण्ड मिल सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग के सहारे बन रहे नये बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। बाकी काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। दूसरी ओर नौहझल में प्रस्तावित बस स्टैण्ड के लिए भी जगह चिन्हित कर ली गई है। परिवहन निदेशक और सचिव ने नौहझील में प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया।
बुधवार को लखनऊ से तकनीकी टीम के साथ मथुरा आये परिवहन निदेशक राजे शेखर एवं परिवहन सचिव ने स्थानीय टीम के अधिकारियों के साथ नौहझील में प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया। मथुरा में बन रहे नये बस स्टैण्ड के कार्य की प्रगति भी देखी। इस दौरान कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस पहुंचे परिवहन सचिव राजशेखर ने पत्रकारों को बताया कि परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही मथुरा को अपना नया बस स्टैण्ड मिल जाएगा। करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नौहझील में भी जमीन चिन्हित कर ली गई है।
उन्होंने कहाकि कोरोनावाइरस के खतरे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है, परिवहन निगम की बसों को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है। साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया रखा जा रहा है। इस दौरान परिवहन सचिव, एआरएम विनोद कुमार शुक्ला, आरएम आगरा, मथुरा एआरटीओ प्रशासन की टीम भी मौजूद रही।