नवरात्रि में नहीं खुलेंगे मां कैला देवी मंदिर के पट


फिरोजाबाद। कौरोना वायरस के चलते केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के क्रम में श्री राज राजेष्वरी कैला देवी मंदिर समिति ने 25 मार्च से लेकर 2 अप्रैल 2020 तक मंदिर के पट बंद रखने का निर्णय लिया है।  
यह जानकारी समिति के मंत्री नरेंद्र शर्मा ने देते हुये बताया कि एक आवश्यक बैठक विपिन अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कोरोना वायरस के कारण राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि मंदिर प्रांगण में नवरात्र महोत्सव 25 मार्च 2020 से दो अप्रैल 2020 तक नहीं मनाया जायेगा। इन दिनों में मंदिर का मुख्य द्वार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। समिति के पदाधिकारियों ने दर्शनार्थियों से मंगला दर्शन, श्रंगार दर्शन, भोग दर्शन एवं शयन आरती दर्शन आदि हेतु मंदिर में न आने की अपील की है। इसके साथ ही मंदिर पर इन दिनों में नेजा भी नहीं चढ़ाया जायेगा। फूल बंगला, भोग, प्रसादी, भण्डारा, छप्पन भोग व जागरण आदि करने की अनुमति नहीं होगी। जो व्यक्ति मां की पोशाक लिखवा चुके हैं उनकी पोशाक मंदिर के मुख्य द्वार पर ही ले ली जायेगी। किसी भी व्यक्ति को मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।