मल्लावां हरदोई। जहां पूरा देश करोना की दहशत को लेकर परेशान है ज्यादातर राजनीतिक दल सरकार के साथ खड़े हैं वहीं कुछ चंद खुराफाती तत्व धर्म के नाम पर जहर घोलने से बाज नहीं आ रहे हैं कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है ऐसे में लोगों के घर से बाहर निकलने के साथ ही सभी प्रकार के विरोध प्रदर्शन पर भी रोक लगी है लेकिन हरदोई में शहरी क्षेत्र में मास्क बांटने के नाम पर नो सीएए और नो एनआरसी लिखे मास्क बांट कर विरोध प्रदर्शन करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है पुलिस ने इन सभी पर कार्यवाही करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है ऐसे में पुलिस इन सभी के खिलाफ महामारी एक्ट और धारा 144 के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने में जुटी है।कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लाक डाउन होने के बाद सरकार द्वारा इसे आपदा घोषित करने और सभी प्रकार के विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।हरदोई के कोतवाली मल्लावां में इलाके में कस्बा मल्लावां में लॉक डाउन तोड़कर मास्क पर नो सीएए नो एनआरसी लिखकर मास्क बांटने के मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मास्क बांटते समय कस्बे के ही मो लारेब, ताइफ़ हुसैन,अबू माज़,मजहर हुसैन,एजाज हुसैन,दानिश और मो अनीस को गिरफ्तार किया है। दरअसल इन सभी पर आरोप है कि यह कस्बा मल्लावां में नो सीएए नो एनआरसी लिखकर मास्क बांट रहे थे और रोक के बावजूद भी विरोध प्रदर्शन जता रहे थे जबकि सभी पर पूर्णतया प्रतिबंध है जिसके चलते पुलिस ने इन सभी के खिलाफ महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन के साथ ही धारा 144 के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और इनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
मल्लावां में लॉक डाउन के बीच भी नो सीएए नो एनआरसी लिखे मास्क बांट कर विरोध कर रहे 7 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे