सोनभद्र। मौसम बदलने के कारण लगातार हो रही बारिश से कनहर नदी की कुन्द पड़ी धारा भी रफ्तार पकड़ ली और कनहर में बाढ़ जैसा नजारा देखा गया।अचानक कनहर नदी में बाढ़ बढ़ने से कनहर नदी में आवागमन के लिए बनाई गई अस्थायी मार्ग भी पानी की बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे कनहर परियोजना का निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है। जबकि अस्थायी रपटा बह जाने से सुंदरी, कुदरी, बैरखड़, बरखोहरा, हरपुरा सहित लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों का अमवार से सम्पर्क टूट गया। अब इन गांव के लोगों को 30-40 किलोमीटर दूरी तय करके अमवार आना जाना पड़ेगा ।इस साल दशहरा के बाद यह पहली बार है जब मार्च के महीने में नदी इतनी उफान पर देखी गई।एक तरफ नदी में बाढ़ आने से कनहर परियोजना का निर्माण कार्य बाधित हुआ है तो वही नगवां और कोरगी बालू खनन साइड जाने का मार्ग भी छतिग्रस्त हो गया है है जिससे खनन कार्य भी प्रभावित हुआ है। अभी भी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रही हैं ।बता दें कि एक-दो दिनों से छतीसगढ़ में ही रही बारिश के कारण कनहर कनहर नदी के जलस्तर में काफी इजाफा हुआ। कनहर नदी में जलस्तर बढ़ने से सुंदरी क्यूरी जाने वाली अस्थायी मार्ग भी जगह जगह छतिग्रस्त हो गई है। जिससे कनहर निर्माण कम्पनी की पत्थर निकालने का कार्य प्रभावित हो सकता है।
कनहर निर्माण कम्पनी की पत्थर निकालने का कार्य प्रभावित