कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक


अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में विकास के प्रमुख 71 बिन्दुओं/कार्यक्रमों,  मुख्यमंत्री  के प्राथमिकता के 18 कार्यक्रमों, नगरीय विकास के कार्यक्रमों आदि से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यक्रमों तथा उनकी घोषणाओं की समीक्षा में कहा कि जो-जो कार्यदायी संस्थाओं एवं 50 लाख से ज्यादा के निर्माण कार्यो को गुणवत्ता बनाये रखते हुए समय से पूरा किया जाये एवं इसकी नियमित समीक्षा किया जाये।
मण्डलायुक्त ने सरकार द्वारा कोरोना वायरस सम्बन्धी बीमारी को महामारी घोषित होने के बाद इसको सर्वोच्च प्राथमिकता में देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु आवश्यक कारवाई करने को कहा तथा यह भी कहा कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार हैण्डबिल एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा नियमित हाथों को धोकर सफाई रखा जाय एवं टीशू पेपर साबुन,, सैनेटाईजर आदि का प्रयोग किया जाय। इसके लिए जहां राज्य मुख्यालय पर नियत्रंण कक्ष स्थापित किया गया है। वहीं पर जनपदांे में भी नियंत्रण केन्द्रों की स्थापना किया गया। जिला अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड आदि की स्थापना किया जाय। इस सम्बंध में जिलाधिकारी अयोध्या श्री अनुज कुमार झा ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त होते ही जनपद अयोध्या के जिला चिकित्सालय, श्रीराम चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय आदि में दस दस बेड के आईसुलेशन वार्ड बनाये गये है तथा मोबाइल नम्बर 9453116001 एवं 9919805363 आदि मोबाइल नम्बरों पर जिला अस्पतालों में नियंत्रण कक्ष भी बनाये गये है तथा इसके लिए शहर में विभिन्न वर्गो/स्थानो पर प्रदर्शन/डेमो किया गया। कृषि विभाग से सम्बधित उर्वरक आदि की उपलब्धता बनाये रखने तथा प्रधानमंत्री मानधन योजना में तेजी से लक्ष्य के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त ने अस्पतालों में दवाईयों की मानक के अनुसार उपलब्धता एवं उसकी जिला अस्पताल स्तर, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र स्तर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर सूची के अनुसार उपलब्धता अंकित करने के निर्देश दिये तथा डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु एवं पूर्ण रूप से निर्मित सामुदायिक/स्वास्थ्य केन्द्रों को संचालित करने का निर्देश दिया गया तथा इस माह में 31 मार्च तक संचारी पखवार मनाया जा रहा है। इसके साथ साथ कोरेाना वायरस के जागरुकता को प्रथम चरण में शामिल करने हेतु निर्देश दिये गये तथा आयुष्मान योजना/गोल्डन कार्ड की तैयारी में भी तेजी से कारवाई करने को निर्देश दिया गया।  मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी संसदीय क्षेत्रों में भारत सरकार के सहयोग से संसदीय मेला लगाये जाने जिसमें सांसदों की मुख्य भागीदारी है इस पर कारवाई करें तथा मण्डलायुक्त ने प्रत्येक रविवार को लगने वाले आरोग्य मेलों में गुणात्मक सुधार हेतु निर्देश दिया एवं आयुष्मान योजना के कार्डो के वितरण को रैण्डम चेकिंग खण्ड विकास अधिकारी से कराने को कहा गया। इसी प्रकार कन्या सुमंगलम योजना, मातृबंदना योजना मे भी अपेक्षित कारवाई करने हेतु निर्देश दिये गये। पूरे मण्डल मे 4596 ग्राम पंचायतें है। सभी ग्राम पंचायतों में दो दो कम्युनिटी शौचालय बनाने की कारवाई हेतु आवश्यक कार्य करने को निर्देश दिये गये तथा कहा कि अभी तक पंचायत के मद में एक सौ पचपन करोड़ धनराशि बचा है। इस धनराशि पर मानक के कम्युनिटी शौचालय एवं कायकल्प कार्यक्रमों पर खर्च किया जाय। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास, प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को मानक के अनुसार पूरा करने के लिए निर्देश दिये ।
मण्डलायुक्त ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री, मा0 मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देश के क्रम में बताया कि वर्तमान सरकार के 19 मार्च 2020 को तीन वर्ष पूरे हो रहे है। इस अवसर पर प्रत्येक जनपद में जनपद के नामित प्रभारी मंत्री से समय लेकर 19 मार्च या 20 मार्च को सांसद’ विधायक गण’ विकास विभाग के अधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित किया जाय तथा उस वार्ता में विधानसभा वार सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक का वितरण किया जाय तथा ऐसे कार्यक्रमों में विधायको की सहमति से उनके विधानसभा क्षेत्र में भी आवश्यकतानुसार आयोजित किया जाय। मंडलायुक्त ने उक्त के सम्बंध में उप निदेशक सूचना को निर्देश दिया कि सूचना निदेशालय से मण्डल के सभी जनपदों के लिए तैयार पुस्तिका को प्रत्येक दशा में समन्वय कर जिला मुख्यालय पर 17 मार्च 2020 तक पुस्तिका उपलब्ध करायी जाय। और कोई समस्या हो तो सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश से सम्बंधत जनपदों के जिलाधिकारी या मुझसे वार्ता भी करायी जाय। यह कार्य समयबद्ध है। इसको समयबद्धता के साथ करने हेतु निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने स्वागत किया तथा विकास कार्यो का संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत किया, उनके साथ जिलाधिकारी बाराबंकी डा0 आदर्श सिंह, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी सुल्तानपुर श्रीमती सी इन्दुमती आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या प्रथमेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानुपर, मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर सहित मण्डलीय संयुक्त विकास आयुक्त आरएन सिंह सहित सिंचाई लोक निर्माण विभाग आरईएस, विद्युत, चिकित्सा आदि विभागों के प्रतिनिधि/सहायक आदि उपस्थित थे। अन्त में मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कोई उनके विभागीय कार्यो मे या शासन को पत्रचार की आवश्यकता हो तो अपने जनपदों के जिलाधिकारी एवं मेरे कार्यालय को भी संज्ञान में लाये जिससे कि वस्तुस्थिति से शासन को अवगत कराया जा सके। एवं आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों को भी समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया।