कानपुर। शहर में मैनावती मार्ग स्थित एनआरआइ सिटी में कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मरीज सोमवार को सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। कॉलोनी को सील कर दिया गया है और आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कॉलोनी में जहां लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया, वहीं आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। कॉलोनी में रहने वाले कई परिवारों ने पलायन करना भी शुरू कर दिया है। मंगलवार को कालोनी मैं लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
एनआरआइ सिटी में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसपी (पश्चिम) डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि केस सामने आने के बाद कॉलोनी को सील कर दिया गया है। जो लोग अंदर हैं, उन्हें अंदर ही रहने को कहा गया है। वहीं कॉलोनी के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति के आने.जाने की अनुमति नहीं है। एहतियात के तौर पर मुख्य गेट पर पुलिस तैनात की गई है।
मजदूरी कर रहे परिवारों ने किया पलायन
मजदूरी कर रहे परिवारों ने किया पलायन
कॉलोनी में मजदूरी कर रहे परिवार पलायन करने लगे हैं। मुरादाबाद का जाकिर परिवार व रिश्ते के नौ लोगों के साथ करीब छह महीने से एनआरआइ सिटी में रह रहा था। सभी यहां कारपेंटर का काम करते थे। जाकिर का परिवार और रिश्तेदार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने की सूचना के बाद कॉलोनी छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि वह अपने गांव लौट रहे हैं।