फिरोजाबाद।कौरोना वायरस से बचाव के लिये नगर निगम टीम द्वारा गुरूवार को न्यायालय परिसर में विषेष साफ सफाई अभियान चलाने के साथ ही सोड़ियम हाइपोक्लोराइट के सौल्यूषन से मैपिंग कराई गई।
नगर निगम की एक टीम गुरूवार को जनपद न्यायालय पहुंची। टीम ने न्यायालय परिसर में कुर्सी मेज, न्यायालय परिसर के फर्नीचर आदि पर सोड़ियम हाइपोक्लोराइट के सौल्यूषन से मैपिंग की। इसके साथ ही लेबर कोर्ट में भी नगर निगम की टीम ने मैपिंग की। थाना लाइनपार में भी मैपिंग की गई। लेबर कालोनी स्थित विधुत कार्यालय में भी टीम ने सोड़ियम हाइपोक्लोराइट के सौल्यूषन से मैपिंग की। इस दौरान जोनल सैनेटरी आफीसर दलवीर सिंह, अरविन्द भारती, दिनेषपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार, प्रकाष सिंह आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व जिला जज संजीव फौजदार, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, सीएमओ डाॅ एस के दीक्षित आदि ने भी अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।
जिला जज, डीएम, एसएसपी ने किया कोर्ट परिसर का निरीक्षण