मिल्कीपुर-अयोध्या। प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों में प्रबंधकीय विद्यालयों की भांति वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव की धूम मची हुई है। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय करमडांडा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय एवं विशिष्टट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह व मंत्री भगवती प्रसाद यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निवेदिता ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अंगनू राम ने की। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,एसिड अटैक एवं नशा उन्मूलन जैसे सामाजिक विषयों पर नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया। जिसकी अतिथियों ने जमकर सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह का भाव जागृत होता है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की इस नई पहल पुर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा आयोजित किए जाने चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षकों नेे अदम्य मेहनत और लगन के साथ बच्चों को कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने से सुसज्जित एवं संवारा है। उन्होंने कार्यक्रम की जमकर सराहना भी की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निवेदिता ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शिक्षक अजय भारत सिंह, श्रीमती पारिजा श्रीवास्तव, कामिनी द्विवेदी, सच्ची पूर्णा सिंह, ममता यादव, पिंकी जयसवाल, कमलेश कुमारी, शबाना, छाया, चांद बाबू ,रागिनी, मोहिता, नीलम ,संदीप नम्रता व शिवकुमारी सहित बच्चों के अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंध समिति केे सदस्यगण तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल करमडांडा का मना वार्षिकोत्सव