सोनभद्र।जिले के चर्चित चोपन नगर पंचायत के चेयरमैन इम्तियाज अहमद हत्याकांड में पीड़ित पक्ष की तरफ से मुकदमों की पैरवी कर रहे हाईकोर्ट इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता मो0 अमन खान ने रावटर््सगंज स्थित एक रेस्टुरेंट में प्रेस वार्ता करते हुये कई सनसनीखेज खुलासे किए। इम्तियाज हत्याकांड के केस को लेकर सीबीसीआईडी द्वारा तीन आरोपियों को दी गयी क्लीनचिट के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिवक्ता मो0 अमन खान का कहना है कि मृतक का परिवार शुरू से इस जांच पर सवाल उठाता रहा है। उन्होंने बताया कि सीबीसीआईडी द्वारा की जा रही जांच का तरीका शुरुआती दौर से ही संदेहात्मक तथा पूरी तरह से आरोपियों को क्लीनचिट देने की मंशा जाहिर कर रहा था। वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि मजे की बात यह है कि एक ही सरकार में दो जांच, दो तरीके की रिपोर्ट आती है। जिन आरोपियों को सीबीसीआईडी ने क्लीनचिट दिया है उन्ही को मजिस्ट्रेटी जांच में दोषी बताया गया है।
अधिवक्ता मो0 अमन खान ने जाँच अधिकारी पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर मुख्य आरोपी को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है तथा बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सीडीआर से मिली जानकारी के मुताबिक सोनभद्र पुलिस कार्यालय में तैनात तत्कालीन कई पुलिस कर्मियों की बात मुख्य आरोपियों के साथ पिछले कई बार हुई। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर ये बात किस परिप्रेक्ष्य में हुई यह अभी तक जांच में न तो खुलासा किया गया और न ही जांच में इसे शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें सरकार पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि इतनी बड़ी गड़बड़ियों की उच्च स्तर पर जानकारी नहीं है, निचले स्तर पर इस तरह की गड़बड़ियां कर सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
इम्तियाज हत्याकांडः अधिवक्ता ने सीबीसीआईडी की जांच पर उठाया सवाल