होली पर्व पर नगर में धूमधाम से निकला षिव डोला



फिरोजाबाद।होली के पर्व पर नगर में भगवान षिव का आकर्षण डोला सोमवार को निकाला गया। जिसमें भक्तों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और नाचते झूमते नजर आये।
रामलील महोत्सव समिति द्वारा सोमवार को होली के पावन पर्व पर नगर के राधाकिषन मंदिर से गाजे वाजे के साथ भगवान षिवषंकर का डोला गाजे वाजे के साथ धूमधाम से निकाला गया। षिव डोला राधाकिषन मंदिर से आरम्भ होकर घंण्टाघर, गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, गांधी पार्क चैराहा होता हुआ नगर निगम पहुंचा। जहां प्रसाद वितरण किया गया। डोले में षिव भक्त रास्ते भर एक दूसरे को गुलाल लगाकर नाचते हुये नजर आये। षिवभक्त बम भोले के जयकारे लगा रहे थे। जगह जगह डोले का स्वागत किया गया।