जौनपुर।होली के हुड़दंग व उल्लास के साथ-साथ बाजारों में़ खरीददारों का जमघट मंगलवार को पूरे दिन लगा रहा। दुकानों पर सवेरे से ही भीड़ रही। बुधवार को तड़के जिले भर में विभिन्न स्थानों पर लगायी गयी दो हजार से अधिक होलिकायें विधि विधान के अनुसार दहन की जायेगी। प्रशासन द्वारा इस बार होली में विशेष निगरानी रखी जा रही है। हालांकि इस बार मौसम की ठण्ड का असर है और हल्की गलन का पूरे दिन असर रहा। ऐसी हालत में लोग किस प्रकार रंग खेल पायेगें इ स पर चर्चा होती रही। यद्यपि पहले की तरह लोगों में होली को लेकर उल्लास नहीं दिखाईदेता। दिन भी घरों में होली के पर्व पर बनने वाले खाद्य पदार्थो को बनाने में महिलायें जुूटी रही। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में तक में होलिका दहन की तैयारी की गई है। इसमे मधारे टोला, कोतवाली, चहारसू, नक्खास, ओलन्दगंज, पॉलीटेक्निक चैराहे, हुसैनाबाद सहित अन्य मोहल्लों व चैराहों पर होलिका सजाई गई है। इसके अलावा बदलापुर, मछलीशहर, केराकत, शाहगंज व मुंगराबादशाहपुर समेत अन्य स्थानों पर ग्रामीणों ने होलिका सजाई है।होली पर रंगों व पिचकारियों की बिक्री बढ़ गई है। स्किन फ्रैंडली लाल रंग चालिस रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिका। इसके अलावा पिचकारी में बच्चे छोटा भीम, डोरेमौन, बार्बीडॉल, स्पाइडर मैन सहित कई अन्य पिचकारी भी शामिल हैं। इनकी कीमत 100 से लेकर 1000 रुपये तक है। हालांकि लोग रंगों को खरीदने में काफी सावधानी बरत रहे हैं। इस बाद ज्यादातर हर्बल रंगों को ही खरीदने में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, क्योंकि यह त्वचा को नुकसान नही पहुंचाते हैं।
होली पर दुकान से खरीददारी करते लोग।