लहरपुर देहात (सीतापुर)। असलहों से लैस पांच सशस्त्र बदमाशों ने घर में घुसकर ग्रह स्वामी व उसकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर जेवरात कपड़ा सहित घरेलू सामान लेकर फरार हो गये। कोतवाली क्षेत्र की भदफर पुलिस चैकी के अंतर्गत भदफर लखीमपुर मार्ग पर भारत पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे सुभाष चंद्र गौतम पुत्र गयादीन अपने परिवार सहित मकान बनाकर रहते हैं। बीती रात असलहो से लैस 5 बदमाशों ने खिड़की में लगी जाली को काटकर मकान के अंदर प्रवेश कर गये। उस समय परिवार के लोग सो रहे थे।
उसी समय सुभाष चंद व उनकी पत्नी को असलहे की नोक पर बंधक बना लिया और घर में लूटपाट करने लगे। जिसका सुभाष चंद्र और उनकी पत्नी ने विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने पति पत्नी को लाठी-डंडों से मार कर लहूलुहान कर दिया। शोर.शराबा सुनकर उनके मकान के पास मकान बनाकर रह रहे उनके छोटे भाई अंगद राम पुत्र गयादीन सहित पड़ोसी भी पहुंचने लगे। जिस पर बदमाश लूट के माल सहित फरार हो गये। जिसकी सूचना अंगद राम पुत्र गयादीन ने पुलिस व एंबुलेंस को दी। गंभीर रूप से घायल सुभाष चंद्र व उनकी पत्नी शशि कला को एंबुलेंस से लेकर नकहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये। जहां पर शशि कला को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं सुभाष चंद का इलाज अभी जारी है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार, एडिशनल एसपी मधुबन कुमार सिंह, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की और घटना के खुलासे के लिए दिशा निर्देश जारी किए। पुलिस ने अंगद राम पुत्र गयादीन की तहरीर पर धारा 395, 397 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। चारों तरफ पुलिस की नाकेबंदी कर दी गयी। पुलिस डकैतों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
घटना स्थल पर पीडि़त ग्रहस्वामी से पूछताछ करते पुलिस अधीक्षक।