मथुरा। थाना छाता के अंतर्गत गांव बरौली में सरारती तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो गांव में तनाव पैदा हो गया। इसी बीच दो पक्ष आमने सामने आ गये, मामला बिगडता इससे पहले मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को सम्हाल लिया।
बताया जा रहा है कि गांव बरौली में होली के दिन दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को निपटा दिया और राजीनामा करा दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों में फिर तनाव पैदा हो गया। अभी मामला पूरी तरह शांत नहीं हुआ था कि शरारती तत्वों ने मामला भडकाने के लिए अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना मिलते ही दलित समुदाय में आक्रोश फैल गया। तत्काल इस की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आलाधिकारी भी गांव पहुंच गये और मामले की तहकीकात में जुट गये। गांव में पसरे तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गांव बरौली में अम्बेडकर प्रतिमा के पास तैनात पुलिस बल।