हमीरपुर।लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा कौशल सतरंग कार्यक्रम के किये गए शुभारंभ कार्यक्रम का जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, विधायक सदर युवराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह सहित आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के सैकड़ों छात्र छात्राओं, युवाओं ने कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण देखा। कौशल सतरंग कार्यक्रम कौशल विकास मिशन के सात घटकों को एक साथ मिलाकर युवाओं को स्वावलंबन की ओर ले जाने का एक अनूठा प्रयास है। इसके अंतर्गत स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमो को बढ़ावा देकर युवाओ को रोजगार की ओर उन्मुख करेगा। सुमेरपुर में विकासखण्ड कार्यालय सभागार में योजना के शुभारंभ मंे युवाओ की कमी खटकती रही। क्योकि इसका प्रचार प्रसार नही किया गया था। इन योजनाओ से जुडने के लिए बेरोजगार युवाओ को सजीव प्रसारण दिखाया जाना था। मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह ने आठ मार्च को पत्र जारी कर दिया। मगर जमीनी स्तर पर प्रचार नही हुआ। इसलिए युवा कार्यक्रम मंे नही पहुंच सके। जिनके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। केवल विकासखण्ड कार्यालय के कर्मचारी ही मौजूद रहे। खण्ड विकास अधिकारी रत्नेस सिंह का कहना है कि सजीव प्रसारण देखने के लिए राजकीय पालीटेक्नीक कालेज के छात्र छात्राओ को आमंत्रित किया गया था। लेकिन आयं वक्त पर वह नही आये। महाविद्यालयों में परिक्षायें चल रही है। इसलिए छात्र छात्रायें नही पहुंची।
बैठक को सम्बोधित करते जिलाधिकारी