गोंडा। सोमवार को जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के समन्वय से नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम व जागरूकता फैलाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया है, फिर भी एहतियातन सभी विभाग एलर्ट रहते हुए आपसी समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताएं। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले मरीजों पर विशेष नजर रखी जाय तथा इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर के 05262-227855 पर काॅल करके दी जाय। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 14 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है तथा चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बचाव के दृष्टिगत स्कूलों में दरवाजों, टाॅयलेट्स, कुर्सी, बिजली के बोर्ड, मेज दरवाजों के हत्थे आदि को सैनेटाइज किया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी तथा ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव व नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जनसामान्य से भी अपील करते हुए कहा है कि बचाव ही रोकथाम है। अपने हाथ बार-बार धोने के साथ ही तथा लोगों से एक मीटर की दूरी बनाएं रखें और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होेने यह भी चेतावनी दी है कि कोरोना को लेकर भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में कोटे की दुकानों पर कोरोना से बचाव सम्बन्धी जानकारियों का बैनर लगवाएं जिससे राशन लेने के लिए आने वाले लोगों को बचाव के बारे में जानकारी हासिल हो सके। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने का काम कराएं। इसके साथ ही स्कूल खुलने पर बच्चों को हाथ धुलने की विधि के बारे में वृहद रूप से बताएं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आरके नैयर, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा. मधु गैरोला, एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल व महिला अस्पताल, एसडीएम मनकापुर, डीएसओ वीके महान, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, एआरएम रोडवेज, रेलवे के अधिकारी, ईओ नगर पालिका विकास सेन, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार मनकापुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक में डीएम ने दिए आपसी समन्वय से कार्य के निर्देश