यज्ञ करते यज्ञमान व अन्य।


सेउता (सीतापुर)। विकासखण्ड रेउसा के ग्राम जालिम नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सातवां विशाल नौकुंडी यज्ञ का आयोजन किया हुआ। यज्ञ कार्यक्रम 14 मार्च से 18 तक प्रतिदिन दिन मे यज्ञ व रात्रि में कथा प्रवचन का आयोजन किया गया। 17 मार्च को यज्ञ में दहेज रहित विवाह का आयोजन हुआ। जिसमें वर पक्ष के ग्राम हरदेव पट्टी बिकासखण्ड सकरन के संदीप पुत्र हेमराज व कन्या पक्ष के कामिनी पुत्री भगीरथ ग्राम डेवढ़ेडीह विकासखण्ड बेहटा का विवाह संस्कार आचार्य सत्यनारायण ने बेद मंत्रोंच्चारण कर कराया और वर कन्या विवाह में बंधन में बंध गये। उपस्थित जन समूह ने वर कन्या को आशिर्वाद दिया। रात्रि को देवपूजन के साथ प्रवचन कार्यक्रम कथा व्यास आचार्य सत्यनारायण के द्वारा हुआ। इस अवसर पर शम्भूदयाल, वीरेंद्र कुमार मौर्य, मुकेश, हरपाल, अनुराग मौर्य, रामसेवक मौर्य, गिरवर, बाबूराम मौर्य आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।