सीएए के विरोध में महिलाओ का धरना जारी, उकसाने वाले होंगे चिन्हित
शाहीनबाग जैसा धरने की कही बात
कानपुर। (आरएनएस )दो दिन बीत जाने के बाद भी सीएए के विरोध में महिलाओ का चमनगंज में सड़क पर धरना जारी है। भारी संख्या में मौजूद मुस्लिम महिलाएं शाहीनबाग जैसा धरने की बात कह रही है और वह हटने का नाम नहीं ले रही हैं।
एसपी (पूर्वी) राजकुमार अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि कुछ महिलाओ के द्वारा क्षेत्र में प्रदर्शन किया जा रहा है जब उनसे बात की गई तो उनका साफ तौर पर कहना है कि, हम इस धरने को शाहीनबाग की तर्ज पर करना चाहते हैं। कुछ लोगों और कुछ संगठनों के द्वारा इन महिलाओ को उकसाया जा रहा है जिसकी वजह से ये महिलाएं पार्क छोड़ सड़क पर काफी संख्या में बैठ गयी है। हालांकि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को इनकी संख्या में काफी कमी आयी है। बताया कि फिलहाल इन महिलाओ के बीच कोई भी पुलिसकर्मी को नही तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों को बाहर की तरफ तैनात किया गया है। उकसाने वाले संगठन कौन है इसमें कौन कौन शामिल है और इसमें किस संगठन का हाथ हो सकता है,इसकी जानकारी की जा रही है।