अयोध्या। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन पर उनसे मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहते थे लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा हो न सका, फिलहाल मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अफसरों ने लेकर टकराव की स्थिति को रोकने की कोशिश की। इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इस मौके पर कहा कि किसानों के साथ जिस तरह से यह सरकार भेदभाव कर रही है वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि माझा वरहटा क्षेत्र में भगवान श्री रामचन्द्र जी की मूर्ति को लगाने के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है इससे किसान नाखुश है। उन्होंने कहा कि यह एरिया अधिग्रहण से मुक्त हो ऐसा यहां के किसानों की मंशा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अधिग्रहण इतना ही जरूरी है तो जिन लोगों ने जमीन पर अपना कब्जा बरकरार रखा है उन्हें मुआवजा दिया जाए। श्री पाण्डेय ने बताया कि इसी क्रम में धर्मपुर शआदत के ग्रामीण भी हवाई पट्टी के लिए अधिग्रहीत हो रही जमीन को लेकर संशय में है उनका आरोप है कि जनौरा गांव के किसानों को ज्यादा मुआवजा दिया जा रहा है जबकि उन्हें उसका एक चैथाई भी नहीं मिल पा रहा है । श्री पाण्डेय ने कहा कि हवाई पट्टी के लिए अधिग्रहण की जा रही जमीन में भेदभाव किया जाना ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का प्रयास भी किया गया लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा हो ना सका। श्री पाण्डेय ने बताया कि किसानों नौजवानों व महिलाओं की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी सदैव तत्पर रही है और आगे भी वह ऐसा करेंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपने जा रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सपाइयों को बसों में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया जहां बाद में उन्हें आजाद कर दिया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है और लोगों की आवाज दबाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि जिले भर के किसान इस सरकार से त्रस्त हैं उन्हीं किसानों की समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपने मुख्यमंत्री के पास जाना चाहते थे लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रोक लिया और गिरफ्तार कर लिया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, लड्डू लाल यादव, राम अचल यादव, जगत नारायण यादव, मो0 सुहेल, रक्षाराम यादव, मो0शहबाज लकी, प्रतीक पाण्डेय, राम अंजोर यादव, रामभवन यादव, संजित सिंह, समशेर यादव, कामिल हसनैन, चैधरी बलराम यादव, नन्द कुमार गुप्ता, दीपक यादव राधे, फरीद कुरैसी, उमेश यादव, मो0 इरषाद, सादमान खान, रजत गुप्ता, लक्ष्मन यादव, शिवांशु तिवारी, विजयभान यादव, संटी तिवारी, राहुल यादव पिन्टू, अरूण सिंह टोनी, आकिब खान, इमरान खान, मुकेश जायसवाल, सुमित श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार तिवारी, सुभाष चन्द्र तिवारी, राम केवल तिवारी, ललित कुमार तिवारी, विशेषर तिवारी, दिलीप तिवारी रिन्कू, आदित्य तिवारी, श्याम बिहारी यादव, कृष्ण कुमार प्रजापति, रामअकबाल प्रजापति, रामबक्स कोरी आदि लोग मौजूद रहे।
सपा नेताओं को गिरफ्तार करती पुलिस