प्रतापगढ़ |( आरएनएस ) देश को साक्षर बनाने की अभूतपूर्व मुहिम चलाने वाले आदित्य कुमार "साइकिल गुरु" को उनके महान त्याग और समर्पण के लिए एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा सम्मानित किया गया | गौरतलब है कि आदित्य कुमार "साइकिल गुरु" ने अपने मुहिम के माध्यम से जागरूकता पैदा करने के लिए देश के कोने कोने का भ्रमण किया है ,उन्हें इस योगदान के लिए देश और विदेश की ख्यातिलब्ध संस्थाओं ने पुरस्कृत किया | देश के सुप्रसिद्ध लोगों द्वारा न केवल पुरस्कृत किया गया बल्कि सक्रिय समर्थन भी दिया गया | जिसके क्रम में सोमवार को क्लब के अंतरराष्ट्रीय एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य ने उन्हे सम्मानित करते हुए कहा कि आदित्य कुमार ने पूरे देश में अभियान चलाकर शिक्षा का महत्व बताया है, शिक्षा मनुष्य को संस्कारित करती है | आदित्य कुमार का जिले में आना गौरव की बात है ,हमें उनका सहयोग करना चाहिए | इस मौके पर शिक्षाविद् एवं चिंतक डॉ दयाराम मौर्य ने आदित्य कुमार को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षित और साक्षर से राष्ट्र विकसित होता है ,शिक्षा पीढ़ियों का निर्माण करती हैं |
साक्षर बनाने का अभियान चलाने वाले "साइकिल गुरु" को क्लब ने किया