जौनपुर।(आरएनएस ) जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के पिछड़ा,दलित व मुस्लिम विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन किया साथ ही मा० राष्ट्रपति व राज्यपाल को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा! इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पिछड़ा,दलित व मुस्लिम विरोधी नीतियों के खिलाफ सरदार सेना समाजिक संगठन लगातार संघर्षरत है भारत में ओबीसी,एससी,एसटी एवं मुसलमानों की सम्पूर्ण आबादी लगभग 85 से 90प्रतिशत है इसके बावजूद भी सामंतसाही सरकार द्वारा सम्पूर्ण वंचितों के अधिकारों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है इन मुद्दों को लेकर सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डां आर एस पटेल के निर्देशानुसार प्रदेश भर के तमाम जनपदों की तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन के साथ-साथ माननीय राष्ट्रपति और राज्यपाल को नामित ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान श्री पटेल ने कहा कि बड़े संघर्षों के बाद ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत,एससी को 15 प्रतिशत,एसटी को 7.5 प्रतिशत यानी कुल मिलाकर 49.5 प्रतिशत ही आरक्षण सम्पूर्ण वंचितों को प्राप्त हो पाया है और 50.5 प्रतिशत में सामान्य वर्ग देश भर में तमाम नौकरियों में अकेले स्थापित हैं इसके बावजूद भी वर्तमान केन्द्र की सरकार पिछले कार्यकाल में 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक आधार पर सर्वर्णो को अलग से दे दिया है! जब कि सवर्ण समाज पहले से ही सामाजिक,शैक्षणिक और आर्थिक रूप से संपन्न है इस दौरान सरदार सेना सामाजिक संगठन द्वारा पांच सूत्रीय मांग किया गया पहला यूपी सरकार ने राज्य परिवहन निगम द्वारा 28ध्01ध्2020 को 250 परिचालकों के पद का विज्ञापन दिया गया जिसमें ओबीसी और एससी का आरक्षण पूर्णतया शून्य कर दिया गया आखिर क्यों सरदार सेना परिवार यह मांग करता है कि उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल इस नियुक्ति को संशोधन करके ओबीसी और एससी को आरक्षित कोटा जारी करें या इस नियुक्ति को ही पूर्णतया रद्द करें। ओबीसी विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर शुल्क वापसी वर्तमान सरकार द्वारा पिछले साल एवं वर्तमान वर्ष में भी नहीं दिया गया अतः यह ओबीसी का संवैधानिक अधिकार है इसे तत्काल अभ्यर्थियों को देने का प्राविधान लागू किया जाय! पाँचवा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का संवैधानिक अधिकार ओवर लैपिंग है जिस पर वर्तमान सरकार कुठाराघात कर रही है अतः हमारे संवैधानिक अधिकार के तहत पूर्णतया ओवर लैपिंग दिया जाय उपरोक्त तमाम मुद्दों को लेकर सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सरदार सेना उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश के तमाम जनपदों व जिला मुख्यालयों पर अपने मांगों को लेकर धरना एवं आंदोलन करके राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन सौंपा गया इस कार्यक्रम राष्ट्रीय सचिव आर सी पटेल,राजकुमार सिंह, राजू मौर्य,बृजेश पटेल,हरेन्द्र मौर्या, रितिक पटेल, मुकेश मौर्य, राजेश पटेल,धर्मेंद्र कुमार बिंद, वृजेन्द्र पटेल,प्रमेश पटेल,उमेश मौर्य, दिनेश चैहान, सुभाष प्रजापति,अहकू गौड़, राजेश पाल, राजमन पटेल,बबलू गौड़, संदीप गौतम, राहुल यादव,मुन्ना लाल पटेल,विकास पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रतिनिधित्व के सवाल पर सरदार सेना का आंदोलन हक के लिए लड़ेंगे आर-पारः अरविन्द पटेल