हरदोई।(आरएनएस ) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ग्राम प्रधानों से कहा है कि आप अवगत है कि प्रदेश सरकार माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति संकल्पित है और टीकाकरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित कर मातृ एवं बाल शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है, और इस क्रम में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण से सर्वाधिक छूटे हुए बच्चों वाले क्षेत्रों को चिनिहत किया गया है , जिसमें प्रदेश के 73 जनपद शामिल हैं।उन्होने प्रधानों से कहा कि चार चरणों में मिशन इन्द्रधनुष 2.0 चलाया जा रहा है, जिसमें 02 दिसम्बर 2019, 06 जनवरी एवं 3 फरवरी 2020 तीन चरणों के उपरान्त अन्तिम चरण 02 मार्च 2020 को चलेगा और टीकाकरण कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है, इसलिए ग्राम सभा स्तर पर आपकी व्यक्तिगत रूचि एवं उचित मार्ग दर्शन आवश्यक है। श्री खरे ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में आप लोगों से आपेक्षा है कि इस सुनहरे अवसर पर अपने नेतृत्व में समाज की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु प्रतिरोध करने वाले परविारों को पे्ररित करते हुए सहयोग प्रदान करें एवं अपने क्षेत्र में टीकाकरण सत्र स्थल का उद्घाटन करने का कष्ट करें। उन्होने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान में आप व्यक्तिगत रूचि लेगें एवं अपने कुशल नेतृत्व में इस टीकारण के महाअभियान में कोई बच्चा आपकी ग्राम सभा में टीकाकरण से वंचित नहीं रहेगा और हम प्रदेश में मा0 प्रधानमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरूप 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित करने में सफल होगें।
प्रदेश सरकार माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति संकल्पित है-जिलाधिकारी