एक माह तक वाहनों की निशुल्क पार्किंग, पार्षद पुस्तकालय मैं रखी जायेंगी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें
गणेश उद्यान,फूलबाग स्थित भूमिगत पार्किंग का डीएम ने किया निरीक्षण
कानपुर।(आरएनएस ) गणेश उद्यान,फूलबाग में बनाई गई भूमिगत पार्किंग में बुधवार से लोग वाहन खड़े कर सकेंगे। एक माह तक इस पार्किंग को पूरी तरह से मुफ्त रखा गया है,ट्रायल अवधि के एक माह बाद यहां पर वाहनों से पार्किंग का शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ अवैध पार्किंग पर शिकंजा कसा जाएगा।
मंगलवार को गणेश उद्यान,फूलबाग स्थित पार्किंग का निरीक्षण करते हुए डीएम और केडीए उपाध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने इस बात के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्किंग में जो भी कार्य बचे हैं उन्हें युद्धस्तर पर पूरा किया जाए। 28 फरवरी तक बचे सभी काम पूरे करने के निर्देश देते हुए डीएम और केडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि एक माह की ट्रायल अवधि में वाहनों को निशुल्क पार्क किया जाएगा। बता दें कि फूलबाग स्थित भूमिगत पार्किंग में 595 चार पहिया और 300 दोपहिया वाहन आराम से खड़े हो सकते हैं।