हरदोई -जिले में बैंक खाते से ऑनलाइन ठगों ने साढ़े 66 हजार रु युवक को कॉल कर पेटीएम की केवाईसी के संबंध में जानकारी लेकर उड़ा लिए।हरदोई कोतवाली सिटी के धर्मशाला रोड निवासी आशीष द्विवेदी ने पुलिस में दर्ज शिकायत की है कि ओं लाइन ठगों ने मोबाईल हैक कर ठगी की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने पहुंचे सेंट जेवियर्स विद्यालय के अध्यापक आशीष द्विवेदी ने बताया कि किसी अननोन पर्सन के द्वारा मेरे नंबर पर कॉल करके पेटीएम की केवाईसी के संबंध में बताया। ओटीपी मांगी, मेरे द्वारा ओटीपी देने के तुरंत बाद मेरे खाते से दो बार में ₹66000 हजार पांच सौ रुपये ठगों ने उड़ा दिये हैं।जिसकी शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से की है।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि यह ऑनलाइन ठगी का मामला संज्ञान में आया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
ऑनलाइन ठगों ने अध्यापक के खाते से उड़ाये साढ़े 66 हजार 5 सौ रुपये