न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
अधिवक्ताओ पर दर्ज फर्जी एफआईआर का है मामला
कानपुर।(आरएनएस ) अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमो को लेकर मंगलवार को द लायर्स एसोसिएशन और कानपुर बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की,जिसके चलते कचहरी मैं कोई कार्य नहों हुआ। जिसके चलते दूर दराज से आये वादकारियों को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा है कि जिस तरीके से हमारे साथी अधिवक्ताओ पर फर्जी एफआईआर की है उसे जल्द समाप्त कर दिया जाए नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए अधिवक्ता बाध्य होंगे। बता दें कि अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार चौरसिया, हरिपाल सिंह और प्रवीण कटिहार पर परिवार सहित मुकदमा दर्ज कर दिया गया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस द्वारा चंद पैसों के लालच में फर्जी एफआईआर दर्ज कर दी गई है इससे अधिवक्ता समाज को गहरी क्षति पहुंची है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि 7 दिन के अंदर यदि एफआईआर समाप्त ना हुई तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।