सुल्तानपुर। (आरएनएस )तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालापुर मे एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे मुखतिथि कृषि बिशेसज्ञ वहुरांवा राष्ट्रीय बीज भन्डार राम इकबाल बर्मा ने कृषि से समबन्धित जानकारी दी।उन्होंने कहा कि किसान भाई आपने खेतो की मिटटी की जाँच करवायें। जब तक मिटटी की जाँच रिपोर्ट नही मिल जाती तब तक आप उसमे कोई बीज न डाले। रिपोर्ट के आधार पर आप अपने खेतो मे बीज डाले और और अच्छी फसल उगाऐ।जिससे आपकी आय दुगनी हो सकें।वही ग्राम सभा दुर्गापुर के प्रगतिशील किसान सददेव यादव की फसलो की जाँच करने पहचे कृषि बिशेसज्ञ वहुरांवा राष्ट्रीय बीज भन्डार राम इकबाल बर्मा ने फसलो को सुरक्षित रखने हेतू कई महत्यपूर्ण जानकारी दी।इस मौके पर रवि मौर्य (ADOAG), दिनेश बर्मा (PPS), संदीप पाठक(ATM,) प्रधान सुदाम प्रसाद यादव, सोनू रामचल यादव, मोनू, रफीक अहमद खाँन, बिनोद मिश्रा, व राजेंन्द्र मिश्र सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहै।
नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल ऐग्रीकल्चर योजनान्तर्गत किसान मेले का हुआ आयोजन--