सोहावल-अयोध्या।थाना रौनाही थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में करेरू के पास लगभग 15 वर्षीय निवस्त्र किशोर ने छलांग लगा दी। पास खेल रहे अन्य बच्चों सहित नहर की दूसरी पटरी पर मौजूद लोगों ने निवस्त्र अवस्था मे छलांग लगाने पर आशंकित हो गुहार लगायी। आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर नहर के बहते पानी मे तलाश किया। किशोर को नहर के बहते पानी में नहीं ढूंढ सके। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी गोताखोरों को बुलाकर तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर किशोर की पहचान करने की कोशिश की गयी। लगभग दो घंटे बाद देवराकोट निवासी प्रह्लाद कश्यप ने पटरी पर उतारे गये कपडे पैंट शर्ट अन्डर वियर से पहचान करते हुये बताया कि नहर के पानी में कूदा किशोर उसका भाई संदीप कश्यप़ पुत्र राम विजय है। प्रह्लाद पुत्र विजय कश्यप़ ने बताया कि उक्त किशोर अर्द्ध विक्षिप्त मेरा भाई था।जिसका इलाज लखनऊ स्थित नूर मंजिल से चल रहा था। इससे पूर्व भी दो तीन बार तालाब में कूदा जिसे ग्रामीणों के सहयोग से निकाल लिया गया था आज सुबह किसी के घर में नहीं होने के कारण घर से निकल गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी।
नहर में कशोर ने लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस