महराजगंज रायबरेली।(आरएनएस ) महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर क्षेत्र में आपसी सौहार्द कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई।कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बैठक में आये हुए लोगो से कहा की महाशिवरात्रि का पावन पर्व निकट है यदि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अराजकता फैला रहा है हो तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दे तथा क्षेत्र में जितने भी शिव मंदिर है जहां पर महाशिवरात्रि पर्व पर मेला लगता है उन मंदिरों में श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर मंदिरों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी जिससे की शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके साथ साथ कोतवाली प्रभारी अरुण सिंह ने बैठक में आये हुए संभ्रांत लोगो से होली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में होलिका दहन स्थल की समस्या के बारे मे विस्तृत चर्चा की। इस मौके सरदार फतेह सिंह,एसआई श्याम चंद्र यादव,महेंद्र यादव, मनोज कुमार,प्रधान केतार मौर्य,प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव, प्रधान सत्रोहन लोधी, शिवबालक पाल सहित दर्जनों सभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक