धम्मौर,सुलतानपुर।(आरएनएस )जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित महेश नाथ शिव धाम स्थित है । यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना बताया जाता है। इस मंदिर में लोगों की आस्था इतनी ज्यादा है कि प्रतिदिन यहां पर पूजा-पाठ चलता रहता है। यह मंदिर सुल्तानपुर रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धम्मौर बाजार कस्बे के धरमैतेपुर गांव के निकट में स्थित है। शिव मंदिर तक पहुंचने के लिए रोडवेज बसों व अन्य वाहनों से पहुंचा जा सकता है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धम्मौर क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिन में बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ भोलेनाथ के भक्ति में रमें भक्त वर्षा का आनंद लेते हुए मंदिरों की ओर प्रस्थान कर रहे थे क्षेत्र का यह पवित्र स्थल धम्मौर क्षेत्र में स्थित है यहां प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए क्षेत्र के लोग सुबह से ही आने लगते हैं और जल चढ़ाने की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रहती है मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह एक पौराणिक प्राचीन मंदिर है जहां पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है मान्यता यह है कि जो भी महेश नाथ मंदिर दर्शन कर शिवलिंग पर जल अर्पित करता है उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती है ।क्षेत्र के लोग इसी आस्था और विश्वास के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही आते हैं और भगवान शिव को जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। पर्व को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से धम्मौर पुलिस मंदिर परिसर से लेकर सड़क तक मुस्तैद रही। मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप निरीक्षक रमेश कुमार यादव व उपनिरीक्षक संत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। तथा भीड़ को देखते हुए थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिव मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा स्वयं थानाध्यक्ष अशोक कुमार प्रत्येक मंदिर पर पहुंचकर लेते रहे।
महाशिवरात्रि पर महेशनाथ धाम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब