जौनपुर।(आरएनएस ) केराकत के पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदत्त सिंह ने किया । उपरोक्त प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी ,खो-खो, एवं दौड़ की प्रतियोगिता हुई । दौड़ में प्रथम विजेता आकांक्षा सिंह कबड्डी में पब्लिक इंटर कॉलेज प्रथम व फुटबॉल में प्रथम विजेता पब्लिक इंटर कॉलेज उक्त प्रतियोगिता में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र हिमांशु सागर के द्वारा संपन्न हुआ।कार्यक्रम की देखरेख नेहरू युवा मंडल कुसरना अध्यक्ष राम सिंह यादव का सराहनीय योगदान रहा । उपरोक्त प्रतियोगिता में रेफरी मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार ,सुरेंद्र विश्वकर्मा रहे।
खेल प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार देते अतिथि।