फिरोजाबाद। (आरएनएस )इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसियेषन फिरोजाबाद की स्थानीय होटल में एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को ही एक वर्ष के लिये नवीनीकृत कर दिया है।
बैठक में की डायरेक्टर व पूर्व अध्यक्ष कुलदीप मित्तल एडवोकेट ने पिछली कार्यकारिणी द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों को बताया। उनके अनुसार कमल कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, दीनदयाल अग्रवाल को बरिष्ठ उपाध्यक्ष, रुपेन्द्र सिंह को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय कुमार जैन को महासचिव, निखिल बंसल को को कोषाध्यक्ष एवं कृष्णलाल गुप्ता को आडीटर निर्वाचित घोषित किया गया। अन्य पदों पर मनोनयन का अधिकार नई केबिनेट को दिया गया। नव मनोनीत अध्यक्ष ने बरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप मित्तल को पुनः अपना डायरेक्टर मनोनीत किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल गुप्ता ने सदन को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप सभी ने मुझमें पुनः जो विष्वास व्यक्त किया है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूॅगा। बैठक में सुभाष पाठक, निर्भय चर्तुवेदी, अभय अग्रवाल, विजय षर्मा, आफताब अहमद, राहुल जैन, प्रिंस बंसल, मोहित गुप्ता, योगेन्द्र सिंह, भीमराज अरोरा, पंकज गुप्ता, अंकुर मित्तल, महाराणा सम्राट, प्रवीन पचैरी नितिन जैन, विपुल अग्रवाल, राजकुमार शुक्ला, गौरव बंसल आदि उपस्थित थे।
कमल गुप्ता बने टैक्स बार एसोसियेषन के अध्यक्ष