फिरोजाबाद।(आरएनएस ) फिरोजाबाद में बुधवार को जमीअत उलमाए हिन्द के संस्थाओं के लोगो द्वारा सी ए ए के विरोध में हुई हिंसा मे मारे गए लोगो के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए चेक वितरित किये गए 20 दिसम्बर को हुई हिंसा में मारे गए 7 लोगो के परिजनो को चेक दिए।
फिरोजाबाद में दिनांक 20 दिसम्बर को सी ए ए के विरोध में हिंसा का मामला सामने आया था जहाँ 7 लोगो की मौत हो गई थी उसके बाद से ही राजनीति का दौर चालू हो गया सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और फिरोजाबाद के पूर्व सासंद अक्षय यादव ने 5 लाख रुपए से सभी को आर्थिक मदद की थी वही अब सामाजिक संस्था जमीअत उलमाए हिन्द के द्वारा आज सभी पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक मदद करते हुए 1 -1 लाख रुपए के चेक दिए गए साथ ही साथ अमन चेन की दुआ भी मांगी संस्था के लोगो ने बताया उनकी संस्था धर्म को नही इंसानियत पर काम करती है 100 साल पुरानी संस्था है जो अब देश भर में हुए सी ए ए के विरोध में शहीद हुए लोगो के परिजनों को मदद कर रही है संस्था ने हिन्दू परिवार के लोगो की भी मदद की है वो मजहब पर नही इंसानियत के लिए काम कर रहे है
जमीअत उलमाए हिन्द सस्था के पदाधिकारीयो ने पीडितो को दिये 1-1 लाख के चेक