रेउसा (सीतापुर)।(आरएनएस ) क्षेत्र में स्थित रमाकर ज्योति इण्टर कॉलेज माधौपुरवा मियांपुरवा सीतापुर में हाईस्कूल व इण्टरमीडियट के छात्र.छात्रों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदौरा के प्रधानाचार्य डॉक्टर विजय दिनकर द्विवेदी व प्रधान प्रतिनिधि सुजातपुर राजेश मिश्रा उर्फ राजू रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अपने सीनियर साथियों की आंखों में आँसू भर आए। प्रबन्धक रमाकर गुप्ता ने बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि लक्ष्य कोई भी कठिन नहीं होता है। बस उसके लिए दृड़संकल्प के साथ प्रयास करना होता है। उन्होंने विद्यालय की स्वच्छता, बच्चों के अनुशासन व व्यवस्था को देखकर विद्यालय की सराहना की। विद्यालय में सबसे ज्यादा उपस्थित रहने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिक्षक रामजी ने छात्रों का आवाहन किया कि परीक्षा का तनाव मन मे न रखें। जीवन के हर क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए ईमानदार प्रयास करें। सफलता निश्चित तौर पर मिलेंगी। शिक्षक अमित सिंह बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जीवन मे चुनौतियों का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे समय में आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति व कुशल प्रबन्धन से ही चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। शिक्षक एसपी वर्मा, शिवाकर बाजपेई, अवनीश शुक्ला, रामगोपाल, रामप्रसाद आदि लोगों ने बताया कि मौसम के अनुरूप पौष्टिक आहार लेने से स्वास्थ्य के प्रति सजगता, नशा सोशल मीडिया से बचने तथा समय का सदुपयोग करने का संदेश दिया। विदाई समारोह के समापन के बाद बच्चों को मिष्ठान व गिफ्ट वितरित किया गया। इस मौके पर शिक्षक रामजी शुक्ला, शिवाकर बाजपेई, एसपी वर्मा, कुसुमाकर, रामगोपाल, रामप्रसाद, विक्रम शर्मा चैधरी, आरती तिवारी, पम्मी, नीतू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन