फिरोजाबाद।(आरएनएस ) जनपद के नारखी ब्लाक की गाॅव गौदई मे प्रधानी के हुये उपचुनाव मे भारती ने अपनी प्रतिद्वंदि गजेन्द्र पाल को 8 मतो से पराजित कर विजय श्री हासिल की ।
ग्राम पंचायत गौदई के उपचुनाव मे भारती और गजेन्द्र पाल सिंह ने अपने अपने नामांकन दाखिल किये थे। जिसके लिये मतदान सोमवार को हुआ था। मतो की गिनती बुधवार को हुई जिसमे भारती को 293 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वद्वि गजेन्द्र पाल सिंह को 285 वोट मिले इस प्रकार भारती ने 8 वोटो से विजयश्री हासिल की। गौरतलब है ग्राम पंचायत गौदई मे प्रधान जयसिंह पाल का निधन होने के कारण प्रधान पद रिक्त चल रहा था।
ग्राम पंचायत गौदई की प्रधान बनी भारती