सोनभद्र। (आरएनएस )जिले के दो नगर पंचायतों में हुए उप चुनाव में विजयी हुई दोनों नपं चेयरमैनों को शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उप चुनाव में 16 जनवरी को हुई मतगणना में चोपन से फरीदा बेगम व रेणुकूट से निशा सिंह विजयी हुई थीं। चोपन नगर पंचायत के सभागार में नवनिर्वाचित चेयरमैन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सदर एसडीएम यमुनाधर चैहान ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष फरीदा बेगम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान शपथ ग्रहण के बाद चेयरमैन ने कहा कि चोपन की जनता ने उनके विश्वास पर जो विश्वास जताया है, उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगी। कहा कि यह जीत जनता की है वह अपने पति स्व. इंतियाज अहमद के अधूरे सपने और रुके हुए विकास कार्य को पूरी तन्मयता के साथ पूरी करूंगी। अपने दायित्वों का निर्वहन भी पूरी ईमानदारी से करूंगी। उन्होंने अधिकारियों व सभासदों से विकास कार्यों में सहयोग की अपील की। एसडीएम सदर ने कहा कि नव निर्वाचित चेयरमैन के साथ मिलकर नगर पंचायत को बेहतर ढंग से चलाएं और एक अच्छी आदर्श नगर पंचायत बनाने में सभी नगरवासी सहयोग करें। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बबली, प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली, डिप्टी कलेक्टर जैनेन्द्र सिंह, ईओ महेन्द्र सिंह, सहिदन बेगम, ईदू भाई, अनीस अहमद, इस्तियाक अहमद, सभासद कुशल सिंह आदि मौजूद रहे। इसी तरह रेणुकूट नगर पंचायत के उपचुनाव में विजयी नव निर्वाचित चेयरमैन निशा सिंह को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने गांधी मैदान में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद नपं चेयरमैन ने कहा कि यह जीत रेणुकूट के जनता की जीत है। उन्होंने अधिकारियों व सभासदों से विकास कार्यों में सहयोग की अपील की। व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय राय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनता का भी आभार व्यक्त किया। इसमें उप श्रम आयुक्त सरजू राम, ईओ अमित सिंह, दिग्विजय प्रताप सिंह, राजकुमार अग्रहरि, श्रीनारायण पांडेय, रामराज सिंह, केएन ओझा, पीर मोहम्मद, फकीर अली, सुधीर सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।
दो नपं चेयरमैनों ने किया शपथ ग्रहण