हरदोई -जिले की कोतवाली पिहानी क्षेत्र के अंतर्गत शाहाबाद की रोड के आस-पास पेट्रोल पंप व अन्य जगहों पर खड़े ट्रकों और बसों से डीजल चोरी के संबंध में थाना पिहानी में मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी हरियावा थाना पिहानी की टीम द्वारा लगातार डीजल चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे।जिसके चलते हरैया पुल के पास मुकेश सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी भटपुरा रसूलपुर थाना सिरौली जिला शाहजहांपुर विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ टिंकू पुत्र सुधीर कुमार सिंह निवासी उचौलिया थाना पसगवां जिला खीरी को गिरफ्तार करने में पिहानी पुलिस ने सफलता हासिल की है।जबकि इनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है।वहीं उनके कब्जे से चोरी का 25 लीटर डीजल वा चोरी के डीजल की बिक्री से प्राप्त 1730रुपये बरामद किए गए गिरोह के मुख्य मार्गो के किनारे व पेट्रोल पंप में खड़े ट्रक व बस बगल में डीजल टंकी के पास स्विफ्ट कार लगाकर वाहनों से पाइप लगाकर डीजल चोरी किया करते थे।यह डीजल क्रेन व पंपिंग सेट वाले किसानों को चोरी का डीजल बेच दिया करते थे यह बहुत ही सक्रिय गिरोह है इसके खिलाफ शाहजहांपुर सहित आसपास के जनपदों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है।इस बात की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण विशेन ने प्रेस वार्ता के दौरान दी
दो अभियुक्त गिरफ्तार एक फरार तलाश जारी