हमीरपुर।(आरएनएस ) चित्रकूट के भरतकूप के समीप ग्राम गोंडा मंे बुन्देलखण्ड एक्सपे्रस वे के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को आ रहे है। उनकी सभा में दस हजार कार्यकर्ता हमीरपुर से जायेंगे। जिसके लिए जिला सहित मण्डलों में संचालन समिति और प्रभारी बनाये गये। प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए मौदहा गेस्टहाउस में जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। सभी बारह मंडलो मंे 22 से 24 फरवरी तक मंडल प्रभारी बैठक लेंगे। बस व चार पहिया वाहन ले जाने के लिए सूची जिला कार्यालय में पहुंचायेंगे। कार्ययोजना बैठक मंे क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे चित्रकूट मंडल मंे बुन्देलखण्ड एक्सपे्रस वे के शिलान्यास के रूप मंे समूचे बुन्देलखण्ड के लिए विकास की राह खोलने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आ रहे है। रैली प्रभारी व क्षेत्रीय मंत्री अशोक जाटव, वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बाबूराम निषाद, नगर पालिका हमीरपुर अध्यक्ष कुलदीप निषाद को जिम्मेदारियां दी गयी है। बैठक में जिला मंत्री किशन व्यास, जिला उपाध्यक्ष नीलम बाजपेयी, राधा चैरसिया, केके त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे। इसके पहले यमुना पुल पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह का जिला उपाध्यक्ष नीलम बाजपेयी, नीलम भारती, गीता निषाद, केके द्धिवेदी, आशीष पालीवाल एवं तमाम कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
चित्रकूट रैली की तैयारी बैठक, जिले से जायेंगे दस हजार कार्यकर्ता