सुलतानपुर। (आरएनएस ) भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा द्वारा गठित प्रतिदिन दिवस प्रभारी के रूप में पदाधिकारियों को लगाया गया है।दिवस प्रभारी की टीम जनपद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनसमस्याओं का निवारण जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से करायेंगे। इसी क्रम में दिवस प्रभारी के रूप में जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी, मनोज मौर्य और आशीष सिंह रानू जिला मंत्री जिला कार्यालय पर मौजूद रहे।इस दौरान पदाधिकारियों ने आई हुई एक दर्जन शिकायतों में से 6 समस्याओं का संबंधित विभाग को फोन कर समाधान कराया। शेष शिकायतों के जल्द निस्तारित करने के लिए कहा।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने कहा कि दिवस प्रभारियों के समक्ष प्रतिदिन आ रही जन शिकायतों को मानीटर कर समाधान कराया जाएगा।
जिलाध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने आगे कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण जिला प्रभारियों के माध्यम से नहीं हो पाएगा उसको वह स्वंय संज्ञान में लेकर समाधान करायेंगे ।
डॉ वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को मंडलों में प्रवास कर बूथ व सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण स्वयं मौजूद रहकर करने को कहा तथा उनके सुख-दुख में उनके साथ रहने को कहा।