सिधौली (सीतापुर)।(आरएनएस ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अटरिया के द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर प्रदेश भर में शहीदों को नमन किया गया। 14 फरवरी को आतंकी हमले में 44 जवानों को शहादत मिली थी। नगर इकाई अटरिया की ओर से 71 मीटर लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई व शहीदों को याद किया गया। तिरंगा यात्रा अशोक एकेडमी से शुरू होकर स्टेशन रोड, नीलगांव रोड होते हुये श्रद्धाजंली सभा स्थल पर पहुंचकर तिरंगा यात्रा का समापन किया। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के गाने गाए गए। पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे के नारे लगाए गए। स्कूल की छात्राओं के द्वारा पुलवामा हमले पर बने देशभक्ति गीतों पर डांस किया गया। एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री राहुल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम देश में सुरक्षित हैं तो इसके पीछे हजारों जवानों की शहादत है। हमारे जवान देश की रक्षा में दिन रात बॉर्डर पर अपनी जान की परवाह किए बगैर डटे हैं। वही बी एस कामांडर जितेंद्र कुमार ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में विभाग संघटन मंत्री पंकज पाठक, जिला सह प्रमुख उपेंद्र त्रिपाठी, मयंक सिंह चैहान, विमल तिवारी, भूपेंद्र सिंह, बीएसएफ कमांडर जितेंद्र कुमार, अभिषेक शुक्ला, वायुनायक कश्यप, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अमित मिश्रा, हर्षित बाजपेई, अंकित गिरी, गौरव मिश्रा, सचिन राज, मानस अवस्थी, रमाकान्त यादव, सचिन यादव, सचिन कुमार, अक्षय लाल, गंगाराम लोधी, आकाश पांडेय, निधी श्रीवास्तव, साक्षी श्रीवास्तव, ममता सिंह, बबली रावत, रागिनी यादब, अंजू पाल समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राये उपस्थित रही।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने बैठक कर शहीदों को किया नमन