मेरठ।(आरएनएस ) प्रबंधक निदेशक अरविंद मलिप्पा बंगारी ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को गुणवत्तापरक एवं सयम से पूर्ण किया जाये, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है ताकि इन योजनाओं को गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण कर योजनाओं का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जा सके।
कहा कि वे कार्यदायी संस्थाओं और के साथ समन्वय स्थापित कर, योजनाओं को पूरा करने में आ रही कठिनाईयों का समाधान सुनिश्चित करें। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि योजनाओं को पूरा करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा घोषित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 72 नग 33/11 केवी नये विद्युत ग्रहों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था जिसके सापेक्ष 72 नये 33/11 केवी विद्युत ग्रहों को ऊर्जीकृत किया जा चुका है। योजना में क्षमता वृद्धि हेतु कुल प्रस्तावित 93 नग विद्युतग्रहों में से सभी 93 नग विद्युत ग्रहों की क्षमता वृद्धि की जा चुकी है। विद्युत ग्रहों के निर्माण एवं क्षमता वृद्धि से न केवल उपभोक्ताओं को गुणवतापरक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी अपितु ग्रीष्म काल में विद्युत कटौती में भी कमी आयेगी।
योजनाओं में शिथिलता बतरने पर होगी सख्त कार्यवाही- एमडी