जालौन/उरई।(आरएनएस ) बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को अकोढ़ी दुबे में शिविर लगाकर ग्रामीणों की बिल संबंधी शिकायतों का समाधान किया। इस दौरान उपभोक्ताओं को हर माह समय से बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया।
एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, जेई पैस्वनी राम के नेतृत्व में ग्राम हथेरी में बिजली विभाग द्वारा शिविर लगाया। टीम ने घर घर जाकर उपभोक्ताओं की बिल संबंधी शिकायतों को देखा और उनका निस्तारण किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को हर माह समय से बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान लगभग 40 हजार रुपये के बकाया बिल जमा कराए गए। इसके अलावा दो कनेक्शन किए गए। इस मौके पर बब्लू, आलोक द्विवेदी, विनय परिहार, प्रशांत, राजेंद्र दाऊ, राजेश्वर, लालता प्रसाद, रामचरन, हरिदास, जगदीश सिंह, शोभाराम, कन्हैयालाल आदि मौजूद रहे।
विद्युत विभाग ने शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की शिकायतों का किया समाधान