रेउसा (सीतापुर)।(आरएनएस ) थानगांव थाना इलाके ने ठंड से एक गौवंश व बिजली करेंट से दो गौवंशों की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना थाना थानगांव इलाके की है। बीती रात थानगांव चैराहे पर सरदार सर्वजीत सिंह की दुकान के बाहर छुट्टा घूम रही एक बछिया की ठंड के कारण मौत हो गयी। सुबह सरदार सर्वजीत सिंह ने बछिया का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके साथ सोमवार की सुबह लोनियनपुरवा मजरा वैन थाना थानगांव में खेतों में लगे कटीले तार में बिजली के खम्भे से लगा होने के कारण बिजली करेंट उतर आया। जिसकी चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। घटना के करीब 4 घण्टे बाद ही उसी खेत में कटीले तारों में करेंट से दूसरी गाय की भी मौत हो गयी। दोबारा सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया है। घटना थाना थानगांव इलाके की है।
ठंड व करेंट से तीन गौवंशों की मौत