बहराइच(आरएनएस )। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोलियो बूथ पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह के साथ बच्चों को पोलियो की खुराक देकर सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह एवं अन्य स्वास्थ अधिकारी चिकित्सको की टीम आदि मौजूद रही। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह ने बताया कि जनपद के 5 वर्ष तक के 7 लाख 7 हज़ार 305 बच्चों को पोलियो की खुराक देने के लिए चिन्हित किया गया। जिसके लिए जनपद में 1805 बूथ बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि बूथ दिवस पर दवा की खुराक लेने से वंचित बच्चों को 20 जनवरी से गठित टीमें घर घर जाकर पोलियो की खुराक देंगी। इस कार्य के लिए 1172 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें मोबाइल टीमों की संख्या 39 और ट्रांजिस्ट टीमें 56 हैं। अभियान के सफल पर्यवेक्षण हेतु 386 सुपरवाईजर्स को उत्तरदायित्व सौंपा गया है।
सीडीओ ने पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का किया शुभारम्भ