सी.ए.ए के समर्थन में वरिष्ठ समाजसेवी का जन जगरूकता कार्यक्रम आज से प्रारम्भ



सी.ए.ए के समर्थन में वरिष्ठ समाजसेवी का जन जगरूकता कार्यक्रम आज से प्रारम्भ--

सुलतानपुर।(आरएनएस ) जिले के वरिष्ठ समाजसेवी श्री राम दुलार पाठक का नागरिकता कानून को लेकर फैले दुस् प्रचार से आम जनमानस को बचाने के लिए सम्पूर्ण जिले में जनजागरूकता सप्ताह का आयोजन कल 24 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक किया जायेगा | जिसमे लोगो को वास्तविक कानून और फैली  भ्रांतियो में अन्तर समझाया जायेगा |