सर्दी के कारण जिला व मेडिकल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी



मेरठ। (आरएनएस )सर्दी का असर बच्चों व बुर्जुगों पर अधिक पड़ रहा है। जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज की ओपीडी में मरीजो की संख्या बढ़ रही है। ओपीडी में आने वाले मरीजों को चिकित्सक ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएस) डा. पी के बंसल ने बताया अस्पताल में वैसे तो प्रति दिन 150 से 200 मरीजों को देखा जाता है, लेकिन गिरते तापमान के कारण मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो गयी है। मरीजों में बच्चों व बुर्जुगों की संख्या ज्यादा है। बुखार, खांसी, कोल्ड डायरिया, निमोनिया, सांस लेने में दिक्कत के मरीज आ रहे हैं। उपचार के साथ चिकित्सक उन्हें ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया ठंड में अगर बीमार होने पर सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, आंखें लाल होना, दूध पीने के बाद न पचना, बच्चे का लगातार रोना, पेट में दर्द के लक्षण दिखाई देते हैं तो किसी प्रकार की लापरवाही न करते हुए मरीज को तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाएं। ताकि मरीज को समय पर उपचार मिल जाए।महिला अस्पताल की प्रभारी डा. मनीषा अग्रवाल ने बताया ठंड के मौसम में वह गर्भवती महिलाओं को सलाह दे रही हैं कि वह ठंड से अपना बचाव करें। जिससे गर्भ में पल रहा नवजात भी सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया ठंड में अपने बच्चों को बाहर न निकलने दे, बच्चों के शरीर को पूरी तरठ ढक कर रखें।लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. धीरज बालियान ने बताया ओपीडी में बच्चों व बुर्जुगों की संख्या बढ़ गयी है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ओपीडी में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है।