समितियों के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं उनकी प्रगति रिपोर्ट सात दिन में उपलब्ध करायें:-जिलाधिकारी
हरदोई, सू0वि0, 22 जनवरी:- कोआपरेटिव समितियों को क्रियाशील बनाने के सम्बन्ध में कलेक्टेªट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एआर कोआपरेटिव को निर्देश दिये कि वह अपने विभाग की समस्त समितियों के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं उनकी प्रगति रिपोर्ट सात दिन में उपलब्ध करायें। उन्होने कोआपरेटिव से सम्बन्धित विभाग कृषि, उद्यान, मत्स्य आदि से कहा कि वह भी अपनी समितियों की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने उपस्थित समितियों के सदस्यों से का कि अपनी समिति में होने वाले नवीन निर्माण, सौन्र्दरीकरण, फरनीचर, सीसी कैमरे आदि होने वाली व्यवस्थाओं में इस आधार पर आख्या प्रस्तुत करें कि समितियों के क्रियाशील होने के बाद उनके द्वारा समिति की प्रगति एवं आय बढ़ाने के लिए क्या उपाय किये जायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारिता विभाग कोआपरेटिव समितियों को प्रगतिशील बनाने के लिए ऋण व अनुदान पर धनराशि उपलब्ध करायेगा जिससे समितियां विभिन्न प्रकार के उद्योग आदि के माध्यम से अपनी समितियों की आय बढ़ायेगें। बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, एआर कोआपरेटिव, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, लखनऊ से आये सहकारिता विभाग के डा0 के0 अंबुमानी सहित कोआपरेटिव विभाग की समितियों के सदस्यों ने भाग लिया।
समितियों के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं उनकी प्रगति रिपोर्ट सात दिन में उपलब्ध करायें:-जिलाधिकारी